पुलिया की रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, प्रयागराज जौनपुर

जौनपुर रायबरेली राजमार्ग पर समाधगंज बाजार के समीप कुरनीडीह गांव के मोड़ के पास सोमवार की भोर में कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। ...

जौनपुर:- जौनपुर रायबरेली राजमार्ग पर समाधगंज बाजार के समीप कुरनीडीह गांव के मोड़ के पास सोमवार की भोर में  कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।

प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजी तालाब पावर हाउस कालोनी के निवासी रामदास विश्वकर्मा(७०) अपनी पत्नी पद्मा देवी(६५), पुत्र राजेश विश्वकर्मा(४५) व छोटे भाई राम सवलिया विश्वकर्मा(६३) के साथ अपने पैतृक गांव ब्रह्मपुर थाना चौरीचौरा जिला गोरखपुर से अपने कार से वापस नैनी लौट रहे थे। भोर में लगभग ढाई बजे उक्त स्थान पर कार अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही गश्त कर रही सौ नम्बर पुलिस जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर पास गई तो देखा कि कार में सवार सभी चारो में तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि गाड़ी चला रहे राजेश विश्वकर्मा की हालत गम्भीर थी, उनकी सांसे चल रही थी। सौ नम्बर पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाने के एसआई अटल विहारी मिश्रा अपने सहयोगी कांस्टेबल विकास सिंह, सुशील कुमार व अन्य सहयोगियों के साथ कड़ी मशक्कत करके शव को गाड़ी से बाहर निकाला। बाहर निकालते ही राजेश ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस चारों शव को भोर में ही पोस्टमार्टम हेतु मरचरी हाउस भेज दिया। गाड़ी में मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। सूचना पाकर सोमवार की सुबह थाने पहुंचे मृतक रामदास विश्वकर्मा के छोटे पुत्र योगेंद्र विश्वकर्मा अपने चचेरे भाई मुकेश के साथ थाना पहुंचकर तहरीर दिया। थाने पर बातचीत के दौरान योगेंद्र ने बताया कि मेरा पैतृक गांव गोरखपुर है। खानदान में ही चाचा के लड़की की शादी थी उसी में शामिल होने के बाद वापस नैनी लौट रहे थे।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.