RGA News, अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से फैजाबाद पुलिस लाइन से सीधा नरेंद्र उद्यान पहुंचे और आचार्य नरेंद्रदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।...
अयोध्या:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में तोहफों की बौछार करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिकों की क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से फैजाबाद पुलिस लाइन से सीधा नरेंद्र उद्यान पहुंचे और आचार्य नरेंद्रदेव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सौ छात्रों की क्षमता के छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने कुलपति प्रो. जेएस संधू की महत्वाकांक्षी योजना विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थापित 750 किलोवाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम का लोकार्पण किया।
यूपी व उत्तराखंड के वैज्ञानिकों का जमावड़ा
नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक घंटे विश्वविद्यालय में रहेंगे। यहां दो दिनी कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों की 26 वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सभी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान रणवेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ. एके सिंह तथा प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद भी हैं।