![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews व्यूरोचीफ
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के सेक्टर-30 में एक युवक ने अपनी ससुराल में जाकर पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी और उसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। इसके चलते महिला अपने मायके में आकर रह रही थी। इससे पति काफी नाराज था। इसी कारण गुरुवार को उसने ससुराल में जाकर पहले तो उसने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।