RGA NEWS
सहारनपुर: (समाचार सेवा) होली के मौके पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा की ओर से आ रहे 10 टायरा ट्रक को रोकने का प्रयास किया। ट्रक चालक ने ट्रक रोकने की बजाय पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया और भागने लगा। इससे भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा कर ट्रक को रुकवा कर 50 लाख रुपये से अधिक की शराब पकड़ ली। पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह शराब सहारनपुर एवं प्रदेश के अन्य शहरों में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी।
सहारनपुर में रविवार को सुबह सरसावा पुलिस शाहजहांपुर चेक पोस्ट पर हरियाणा की ओर से आ रहे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रहे दस टायरा ट्रक को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम के मुताबिक ट्रक चालक ने वाहन रोकने की बजाय उसकी गति तेज कर दी और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया। उन्होंने भागकर जान बचाई।