डांसर सपना चौधरी के ठुमकों पर झूमे ब्रजवासी, पुलिस की लाठी भी खाते रहे हुड़दंगी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, मथुरा

भाजपा में शामिल होने वाली हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी ने मथुरा में भी अपना जलवा बिखेरा। सपना चौधरी के साथ मथुरा के लोग जमकर थिरके।..

मथुरा:- उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के कार्यक्रम बरखा बहार में कल रात ही भाजपा में शामिल होने वाली हरियाणवी डांसर व सिंगर सपना चौधरी ने भी अपना जलवा बिखेरा। कल ही दिल्ली में भाजपा में शामिल होने वाली सपना चौधरी के साथ मथुरा के लोग जमकर थिरके

मथुरा के कोसीकलां में आयोजित इस कार्यक्रम में मंच पर सपना चौधरी को भारी सुरक्षा के बीच तालियों की गडग़ड़ाहट भी मिली। सपना चौधरी की एक झलक पाने को उनके प्रशंसक आतुर दिखाई दिए। सपना चौधरी की प्रस्तुति यार तेरा चेतक पर चले, तन्ने चश्का रेड फरारी का.. के साथ ही जनता इतनी दीवानी हो गई कि जर्जर इमारतों और टीन शेड पर चढ़ गई। जिसके कारण कार्यक्रम को बीच में रोककर स्वयं मंत्री चौ. लक्ष्मीनारायण जनता से अपील की कि वह नीचे आ जाए तभी कार्यक्रम शुरू होगा और बार-बार यही अपील करते रहे। 

ब्रजनगरी में डांसर व गायिका सपना चौधरी की दीवानगी का आलम ये था कि लोगों की भीड़ काबू में नहीं आ रही थी। सपना चौधरी के डांस को देखने पहुंचे लोगों पर पुलिस लाठी बरसाती रही, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा और सपना का डांस देखते रहे। पुलिस के साथ मंत्री और खुद सपना चौधरी भी लोगों से शांति की अपील की लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.