
RGANews ब्यूरो चीफ
इज्जतनगर में आरपीएफ कंट्रोल में तैनात इंस्पेक्टर मयंक चौधरी इन दिनों रेल मंत्रालय तक धूम मचाए हुए हैं। फर्जी टिकट काउंटरों का खुलासा करने वाले मयंक चौधरी को रेल मंत्रालय ने सम्मानित किया
इज्जतनगर में आरपीएफ कंट्रोल में तैनात इंस्पेक्टर मयंक चौधरी इन दिनों रेल मंत्रालय तक धूम मचाए हुए हैं। फर्जी टिकट काउंटरों का खुलासा करने वाले मयंक चौधरी को रेल मंत्रालय ने सम्मानित किया है।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पुरस्कार देकर मयंक चौधरी की पीठ थपथपाई इसके साथ ही मयंक चौधरी की जिम्मेदारियां भी बढा़ दी हैं। अब वह रेल अपराधों से जुड़े मामलों में विशेष जांच टीमों का नेतृत्व करेंगे। 2016-17 में मयंक चौधरी को फर्जी टिकट बेचे जाने की जांच सौंपी गई थी। मयंक ने आरोपियों को पकड़ा। तीन-चार टिकट काउंटर सीज कराए। स्टेशनों के बाहर लगे प्राइवेट रेल टिकट काउंटरों पर रात को लखनऊ और दिल्ली के फर्जी टिकट बेचे जाते थे। मयंक चौधरी ने एक के बाद एक आठ आरोपी पकड़े। गैंग का ही खुलासा करके रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय तक खलबली मचा दी। क्योंकि, भारतीय रेल में पहला ऐसा खुलासा हुआ। जिसमें बरेली का गैंग रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचाने में लगा था। दिन में टिकट प्रिंट करते थे, रात को टिकट काउंटरों पर बेचे जाते थे। मयंक को इस उपलब्धि पर रेल अधिकारियों ने बधाई दी है।