RGA News, बिहार सिवान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैक में मंगलवार को अभाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान का कार्यक्रम नगर मंत्री रंजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया।...
सिवान: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैक में मंगलवार को अभाविप के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान का कार्यक्रम नगर मंत्री रंजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती मां और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्जित कर चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। अभाविप के 70 वें वर्षगांठ पर अभाविप बिहार प्रदेश की प्रांत छात्रा सह प्रमुख लक्ष्मी कुमारी का प्रवास हुआ। लक्ष्मी कुमारी ने कहा की आज ब्लड की कमी के कारण आए दिन लोगों की मृत्यु हो जाती है और हमलोग उसके बाद उनकी आत्मा
की शांति के लिए दुआ करते है लेकिन मुझे लगता है दुआ करने से बेहतर है हम सभी को खून दान करें। इस अवसर अभाविप के जिले संयोजक प्रदिप कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले सरकारी अस्पताल में ब्लड की कमी थी इसकी जानकारी मीडिया के माध्यम हुई तो यह तय किया गया कि स्थापना दिवस पर रक्तदान किया जाएगा। इस अवसर पर कौशलेंद्र प्रताप,देवेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, रंजित भारतीय,अभिषेक पाठक, पुनित कुमार यादव, प्रियांशु कुमार, विवेक गौरव, संदीप यादव, लक्की कुमारी, राहुल चौरसिया, नेहा कुमारी, रंजीत सिंह, अजय सिंह ने स्थापना दिवस पर रक्तदान किया।