![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
जिले के सबसे प्रतिष्ठित खेल समारोह में शुमार जिला फुटबाल लीग का एक जुलाई को स्टेडियम में शुभारंभ होगा। इस वर्ष लीग मई में कराए जाने की योजना थी। मगर अब एक जुलाई की ही तारीख तय की गई
सबसे प्रतिष्ठित खेल समारोह में शुमार जिला फुटबाल लीग का एक जुलाई को स्टेडियम में शुभारंभ होगा। इस वर्ष लीग मई में कराए जाने की योजना थी। मगर अब एक जुलाई की ही तारीख तय की गई है।
जिला फुटबॉल संघ के सचिव मून रॉबिंसन ने बताया कि लीग में 12 टीमों के खेलने की संभावना है। जो खिलाड़ी अपने क्लब से ट्रांसफर लेना चाहते हैं वो 28 मई तक यह प्रक्रिया पूरी कर लें। बरेली से बाहर के क्लब में ट्रांसफर के इच्छुक खिलाड़ी को ई ट्रांसफर के जरिये फार्म भरना होगा। लीग में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड है। खिलाड़ियों को हेल्थ सर्टिफिकेट जमा करना भी अनिवार्य है।