RGA News, लखनऊ
रेलवे काठगोदाम गरीब रथ को समाप्त कर उसकी जगह लखनऊ से काठगोदाम तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा । ...
लखनऊ:- पिछले 11 साल तक लखनऊ से काठगोदाम के बीच दौड़ी इस रूट की एकमात्र एसी युक्त गरीब रथ एक्सप्रेस का दौर खत्म हो गया। मंगलवार को आखिरी बार गरीब रथ एक्सप्रेस कानपुर से लखनऊ जंक्शन होते हुए काठगोदाम तक दौड़ी। यह ट्रेन 16 जुलाई से सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनकर चलेगी। इसमें एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की बोगियां होंगी। एसी थर्ड का किराया भी अब 145 रुपये अधिक होगा।
एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी थर्ड से कम दर पर यात्रियों को सस्ता सफर कराने के लिए 16 सितंबर 2008 को कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था। इस ट्रेन में एसी थर्ड श्रेणी की ही बोगियां होती हैं। पावर कार जनरेटर साथ होने के कारण इसकी एसी की 12 बोगियों की कूलिंग भी सबसे बेहतर रहती है। कानपुर से लखनऊ आकर काठगोदाम जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस वहां से जम्मूतवी के लिए रवाना होती है। लखनऊ से काठगोदाम तक इस ट्रेन का किराया 450 रुपये होता था।
इस रैक का दो ट्रेनों के रूप में इस्तेमाल होता था। अब रेलवे ने एक जुलाई से लागू नए टाइम टेबल के तहत 16 जुलाई से गरीब रथ एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन में तब्दील कर दिया है। जिस कारण अब एसी थर्ड का लखनऊ से काठगोदाम का किराया 595 रुपये होगा। ट्रेन में अब एसी थर्ड की चार बोगियां होंगी। जबकि स्लीपर की सात और जनरल क्लास की पांच बोगियां होंगी। स्लीपर क्लास का किराया 220 रुपये होगा। फिलहाल गरीब रथ के हटाने के बाद सुपरफास्ट बनी काठगोदाम एक्सप्रेस में 16 जुलाई से सीटें खाली चल रही हैं।