![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, Badaun
ऐसे में चार सीटें इस बार खाली रह जाएंगी। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि इन चार सीटों पर भी प्रवेश संभव है लेकिन यह दूसरी काउंसिलिंग के आधार पर होगा। ...
बदायूं-: राजकीय मेडिकल कॉलेज में इस बार 96 छात्र-छात्राएं ही दाखिला ले सकेंगे। केंद्र की ओर से 15 छात्र आवंटित किए जाजाने हैं। प्रदेश सरकार ने 81 सीटों पर ही दाखिले करने की अनुमति दी है। ऐसे में चार सीटें इस बार खाली रह जाएंगी। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि इन चार सीटों पर भी प्रवेश संभव है, लेकिन यह दूसरी काउंसिलिंग के आधार पर होगा।
एमसीआइ की मान्यता मिलने के बाद एक अगस्त से मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होना है। 12 जुलाई तक यहां दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। वर्तमान में यहां 74 दाखिले प्रदेश सरकार के कोटे से हुए हैं। जबकि 15 छात्र केंद्र सरकार की ओर से काउंसिलिंग के दौरान यहां पढ़ाई को भेजे गए थे। मान्यता के मुताबिक पहले सत्र में यहां 60 छात्र और 40 छात्राओं को दाखिला मिलना था। नीट का परीक्षाफल घोषित होने के बाद एक जुलाई से काउंसङ्क्षलग भी शुरू हो गई। जबकि दो दिन बाद दाखिले बंद हो जाएंगे।
इंटरव्यू में एक अभ्यर्थी रिजक्ट
केंद्र के कोटे से आए 15 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी इंटरव्यू में साक्षात्कार समिति ने रिजक्ट कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को भेज दी गई है। ऐसे में यहां अगले दो दिन में कोई अन्य अभ्यर्थी आने की उम्मीद है।
फिलहाल 81 सीटों पर ही प्रवेश के लिए अनुमति मिली है। बाकी की चार सीटें आरक्षित कोटे में डाल दी जाएंगी। दिव्यांग या स्वतंत्रता सेनानी अथवा शहीद के परिजनों के दूसरी काउंसङ्क्षलग में आने पर इन सीटों को उपयोग में लाया जा सकता है लेकिन यह प्रक्रिया शासन स्तर से ही होगी। - डॉ. आरपी सिंह, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज