अब खुले में मीट काटने व बेचने पर पांच हजार का चालान

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, उत्तराखंड चंपावत

चम्पावत नगर में मीट कई स्थानों पर मीट विक्रेताओं द्वारा गंदगी तो फैलाई ही जा र...

चम्पावत : नगर में मीट कई स्थानों पर मीट विक्रेताओं द्वारा गंदगी तो फैलाई ही जा रही है वहीं कई लोग बिना लाइसेंस के खुले में मीट बेच रहे हैं। बुधवार को पालिका ने भैरावां चौराहे पर खुले में मीट बेच रहे एक व्यक्ति का पांच हजार का चालान काटा। वहीं शांत बाजार के व्यापारियों ने मीट विक्रेता द्वारा गंदगी फैलाने का शिकायत पत्र जिलाधिकारी को दिया।

नगर के भैरवां चौराहे व टैक्सी स्टैंड में आए दिन खुले में मीट काटने व बेचने की बुधवार को कुछ लोगों द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने पालिका के ईओ को मौके पर पहुंच कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ईओ अभिनव कुमार ने भैरवां चौराहे पर प्रयाग राय पुत्र मनोहर दत्त राय फर्स पर खुले में मीट बचते पाया। जिसके पास मीट बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं था। ईओ ने मौके पर 5000 का चालान काट तीन दिन के भीतर चालान जमा करने को कहा। उन्होंने बताया चालान जमा न करने की दशा में कानूनी कर्रवाई की जाएगी। इसके अलावा शांत बाजार के व्यापारियों द्वारा डीएम को दिए ज्ञापन में बताया है शांत बाजार में सुलभ शौचालय के पास स्थित मीट व्यापारी द्वारा खुले में मुर्गी पालन किया जा रह है और मीट की गंदगी नाली में बहाई जा रही है। जिससे आस पास गंदगी के साथ साथ बदबू से लोग परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों का अपनी दुकानों में बैठना मुश्किल हो रहा है। इस बार में पालिका के ईओ द्वारा भी मौका मुआइना किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। व्यापारियों ने उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सतीश तिवारी, गोविंद, महेश चंद्र, नरेश सिंह चौहान, तारा दत्त तिवारी, धर्मानंद जोशी आदि शामिल रहे।

 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.