हुर्रियत बातचीत को तैयार, मौका न गंवाए केंद्र सरकार : महबूबा मुफ्ती

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, श्रीनगर

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस समय हुíरयत बातचीत के लिए तैयार है और यह मौका नहीं गंवाना चाहिए।...

श्रीनगर -: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस समय हुíरयत बातचीत के लिए तैयार है और यह मौका नहीं गंवाना चाहिए।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को महबूबा ने कहा कि पहले कई बार केंद्र सरकार और केंद्र के शीर्ष नेतृत्व ने हुíरयत नेताओं से बातचीत की है, लेकिन हुíरयत और अन्य अलगाववादी नेताओं ने सकारात्मक रुख नहीं अपनाया। इससे जम्मू कश्मीर मुद्दे पर सार्थक बातचीत की प्रक्रिया में अलगाववादियों की भूमिका और प्रासंगिकता की अहमियत घटी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में हुíरयत नेताओं ने सार्वजनिक तौर पर बातचीत की इच्छा जताई है। इसलिए केंद्र को मौके का फायदा उठाकर, राज्य व राष्ट्रहित में अलगाववादियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

श्री अमरनाथ की वाíषक तीर्थयात्रा के मद्देनजर हाईवे पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक संबंधी सवाल के जवाव में उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा कश्मीर की साझी विरासत की पहचान है। यह हमारे मजहबी भाईचारे की परंपरा का हिस्सा है, लेकिन जो पाबंदियां यात्रा की सुरक्षा के नाम पर लगाई हैं, उससे लोगों में कई तरह के भ्रम पैदा होंगे।

यहां बताना असंगत नहीं होगा कि महबूबा मुफ्ती मंगलवार को पुलवामा में पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर अब्दुल गनी बट के निधन पर उनके परिजनों से संवेदना जताने गई थी। पुलवामा के बाद महबूबा मुफती जिला शोपियां के जेनपोरा में पार्टी के युवा कार्यकत्र्ता इरफान हमीद लोन के परिजनों से भी मिलीं। इरफान को गत माह आतंकियों ने मौत के घाट उतारा था। इसके अलावा महबूबा ने पुलवामा व शोपियां में कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी जानीं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.