
RGA News, बुलंदशहर
बुलंदशहर में दो हादसों में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ...
बुलंदशहर:- बुधरात रात को दो सड़क हादसों में क्षेत्र में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में घायल लोगो को सीएचसी में भर्ती कराया। पहला हादसे में मारुति वैन और टैंकर के बीच टक्कर हो गई जबकि दूसरे हादसे में दो रोडवेज की बसों में भिंड़त हो गई।
मारुति वैन व टैंकर टक्कर में दो की मौत
पहासू थाना क्षेत्र में बुधवार रात टेंकर और मारुति वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मारुति वैन सवार राकेश शर्मा (40) पुत्र रोशनलाल शर्मा और महेश (35) पुत्र होडिल सिंह निवासी गांव बनैल थाना पहासू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गांव बनैल निवासी ही चार लोग घायल हो गए।
घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया
राहगीरों ने देखा तो मौके की तरफ दौड़ लिए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को पहासू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उन्हें परिजन दिल्ली ले गए। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी महेश राठौर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
शिकारपुर में रोडवेज बसों की भिंड़त में तीन की मौत
शिकारपुर के सलेमपुर थाना क्षेत्र मेरठ-बदायूं स्टेट हाईवे स्थितगांव चिट्टा मुकीमपुर के पास बुधवार की रात को करीब ढाई बजे दो रोडवेज बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में राकेश कुमार वार्ष्णेय निवासी रोहिणी दिल्ली, अखिलेश कुमार बदायूं और समसीन कस्बा बदायूं शामिल है।
सीएम योगी ने जताया शोक
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुए बस हादसे में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।