RGA News, हिमाचल प्रदेश बिलासपुर
बिलासपुर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिलासपुर इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया । इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री अरविद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज अपना 70 वां स्थापना दिवस मना रहा है । विद्यार्थी परिषद देशभर में स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के नाम से मनाती है । आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बन करके उभरा है। विद्यार्थी परिषद ने जो समाज में नारे दिए हैं उन नारों को अस्तित्व में लाने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया भी है Þस्टूडेंट पावर नेशन पावरÞ Þआज का छात्र आज का नागरिकÞ और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कर रही है। स्वामी...
बिलासपुर : बिलासपुर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बिलासपुर इकाई द्वारा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री अरविद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है। विद्यार्थी परिषद देशभर में स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के नाम से मनाती है। आज विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। विद्यार्थी परिषद ने जो समाज में नारे दिए हैं उन नारों को अस्तित्व में लाने का काम विद्यार्थी परिषद ने किया। स्वामी विवेकानंद ने देश से 100 युवा मांगे थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारों युवाओं का चरित्र निर्माण करके इस देश का पुनर्निर्माण करने का काम कर रही है। मुख्य वक्ता अरविद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद सन 1949 से लगातार छात्रहित में कार्य कर रही है। समय-समय पर विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रों के विभिन्न मुद्दों को उठाया जाता रहा है। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी निरंतर आवाज उठाती रहती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज पूरे विश्व में सबसे बड़े छात्र संगठन के रूप में उभरा है। विद्यार्थी परिषद के विभिन्न आयाम इस समय समाज में कार्य कर रहे हैं। समाज की प्रगति में अपना निरंतर योगदान दे रहे हैं। विद्यार्थी परिषद इस देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन इसलिए है क्योंकि हर साल विद्यार्थी परिषद लगभग 3000000 नए छात्रों को जोड़ती है। विद्यार्थी परिषद इस वर्ष भी अपना सदस्यता अभियान कल से स्थापना दिवस के अवसर पर बिलासपुर इकाई द्वारा रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसएफडी के जिला प्रमुख शिव वशिष्ठ, पूर्व विश्वविद्यालय इकाई सचिव अरविद, इंद्र ठाकुर, बिलासपुर इकाई अध्यक्ष राहुल ठाकुर, बिलासपुर इकाई सचिव नवीन आदि लगभग 300 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।