
RGA News, जयपुर राजस्थान
Road Accident in Bharatpur. राजस्थान के भरतपुर में सड़क हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई।...
जयपुर:-राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को सड़क हादसे में पूरा परिवार मौत का शिकार हो गया। राकार ने बाइक सवार दंपत्ति और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी भरतपुर से अपने गांव दाऊदपुर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हादसा चिकसाना पुलिस थाना इलाके में शाम को करीब साढ़े छह बजे हुआ। उस समय दाऊदपुर निवासी दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर भरतपुर से वापस अपने गांव लौट रहा था
इसी दौरान चिकसाना पुलिस थाना इलाके में ऊंचा नंगला के पास एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में दंपत्ति व उनके दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दंपत्ति के दो ही बच्चे थे, जो उनके साथ थे। हादसे में पूरा परिवार एक साथ खत्म हो गया।