![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, बदायूं ब्यूरो चीफ
गांव को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाए रखें। ऐसे गांवों में विकास के लिए दस लाख रुपये दिए जाएंगे।...
बदायूं:-अब गांवों को सबसे सुंदर और साफ-सुथरा बनाने वाले प्रधानों को दस लाख रुपये का तोहफा दिया जाएगा। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मेरा गांव सबसे अच्छा योजना शुरू करते हुए सभी गांवों की जमीनी हकीकत जानने को नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। अधिकारियों की टीम दस ऐसे गांवों का चयन करेगी जहां सभी शौचालय का प्रयोग करते हो। गांव में गंदगी न हो तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वन किया जा रहा हो। ऐसे गांवों की कंप्टीशन होगी तो वहां के प्रधानों को दस लाख रुपये और विकास कराने के लिए बतौर इनाम दिए जाएंगे।
पिछले साल जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण कराया गया था। डीएम ने उन पौधों के संरक्षण पर अलग से इनाम की घोषणा की थी। ऐसे प्रधानों को दो-दो लाख रुपये उन्होंने विशेष फंड से जारी करते हुए उनको सम्मानित भी किया। अब मेरा गांव सबसे अच्छा प्रतियोगिता शुरू की है। इसके तहत जिले के सभी गांवों का सर्वे कराया जाएगा। ओडीएफ से लेकर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जिन गांवों में पात्रों को मिल रहा है, वहां की स्थिति को देखने के बाद दस प्रधानों का चयन किया जाएगा। इसके बाद प्रतियोगिता होगी जिसमें उन प्रधानों को जिला मुख्यालय बुलाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही उनको दस लाख रुपये विकास कराने के लिए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इसी महीने से यह प्रतियोगिता शुरू की जाएगी।
गांवों को और बेहतर बनाने के लिए मेरा गांव सबसे अच्छा योजना बनाई गई है। इसके तहत जो गांव पूरी तरह से साफ-सुथरे और सुंदर मिलेंगे वहां के प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। उनको दस लाख रुपये अलग से विकास कार्य कराने को दिए जाएंगे। - दिनेश कुमार सिंह, डीएम