![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, आजमगढ़
आजमगढ़ जिला प्रशासन की पहल पर पौराणिक स्थल भैरवनाथ धाम के सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए धनराशि जारी कर गई है।...
जिला प्रशासन की पहल पर पौराणिक स्थल भैरवनाथ धाम के सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा इसके लिए धनराशि जारी कर गई है।
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपदवासियों, समाजसेवियों द्वारा बार-बार यह पत्रक दिया जा रहा था कि भैरवनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाए। भैरवनाथ धाम की पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए पर्यटन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर पर्यटन विभाग द्वारा विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत उसर कढ़वा में भैरवनाथ मंदिर का निर्माण व सुंदरीकरण के लिए 70 लाख, 78 हजार रुपये स्वीकृत किया गया है, जिसके सापेक्ष 35 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि इस कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
यह होना है कार्य..
जिलाधिकारी ने बताया कि भैरवनाथ धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रैन बसेरा, शौचालय, चेंजिग रूम, सीसी रोड, इंटरलाकिग, आरसीसी बेंच, सबमर्सिबल पंप, तालाब के चारो तरफ स्टील की रेलिग, गेट, परिक्रमा स्थल पर शेड, सोलर लाइट, हाईमास्ट लाइट, नाली का निर्माण कराया जाएगा।