बिजली व पानी की समस्या को लेकर हाईवे पर लगाया जाम

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, राजौरी

 राजौरी बिजली व पानी की समस्या से परेशान नगर के वार्ड नंबर 15 पंजपीर क्ष्...

राजौरी : बिजली व पानी की समस्या से परेशान नगर के वार्ड नंबर 15 पंजपीर क्षेत्र के लोगों ने जम्मू-पुंछ हाईवे को जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।

वार्ड नंबर 15 के क्षेत्र में पिछले दस दिनों से पीने के पानी की सप्लाई ठप चल रही है, जबकि बिजली भी अक्सर गुल ही रहती है। इससे स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पंजपीर के पास जम्मू-पुंछ हाईवे पर उतर आए और हाईवे पर टायर जलाकर जाम करके जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे ओम प्रकाश, सुभाष चंद्र, मनोज कुमार, नसीम अहमद आदि ने कहा कि पिछले दस दिनों से क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई नहीं आई है। वहीं, क्षेत्र में बिजली की समस्या भी विकराल रूप धारण कर चुकी है। हम लोग कई बार बिजली व पानी की समस्या को दूर करने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बिजली व पानी की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्या को दूर किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में इससे भी उग्र प्रदर्शन होगा। वहीं, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर अंदर क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल कर दिया जाएगा और इसके बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और कहा कि अगर दो दिनों के अंदर अंदर क्षेत्र में बिजली व पानी की समस्या दूर न हुई तो फिर से हाईवे जाम करेंगे और उग्र प्रर्दशन, किया

दो घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

प्रदर्शनकारियों ने पंज पीर क्षेत्र में दो घंटे अपना प्रदर्शन जारी रखा। इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और यात्री दो घंटों तक हाईवे पर फंसे रहे। हाईवे पर फंसे लोगों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि लोगों को समय पर बिजली, पानी मुहैया करवाएं, ताकि लोग सड़कों पर न उतरें और आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.