![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, चंपावत लोहाघाट
लोहाघाट छमनियां चौड़ स्थित 36 वीं वाहिनी आइटीबीपी परिसर में द्वितीय रनिंग कबड्...
लोहाघाट : छमनियां चौड़ स्थित 36 वीं वाहिनी आइटीबीपी परिसर में द्वितीय रनिंग कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार से शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता में सातवीं वाहिनी मिर्थी, 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ व 36वीं वाहिनी लोहाघाट के हिमवीर जवान प्रतिभाग कर रहे है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कमाडेंट सुभाष यादव ने किया। उन्होंने मानसिक व शारीरिक रूप से खेलों को आवश्यक बताया। साथ हिमवीरों से अनुशासन में रहकर खेल भावना खेलने की अपील की। प्रतियोगिता का पहला मैच 36वीं वाहिनी छमनिया लोहाघाट और 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें 36वीं वाहिनी की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 14वीं वाहिनी को 90-25 से हराया। दूसरा मैच सातवीं वाहिनी मिर्थी और 14वीं वाहिनी पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। शुरू में दोनों टीमों ने खेल मैदान में जमकर संघर्ष किया। खेल के अंत तक 14 वीं वाहिनी ने 85-43 से 7 वाहिनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में 36वीं वाहिनी और सातवीं वाहिनी के माध्यम खेला गया। जिसमें 36 वाहिनी ने सातवीं वाहिनी को 87-11 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक की भूमिका एसआइ मोहन सिंह और हवलदार हरीश फत्र्याल ने निभाई। टाइम कीपर गजेन्द्र सिंह और महेश कुमार रहे। स्कोरर रमेश राठौर व पंकज रहे। इस दौरान पर सहायक सेनानी श्रीपाल ह्यांकी, विनोद भाटी, डॉ. मोहित वर्मा, सूबेदार मेजर ठगेंद्र सिंह सहित हिमवीर जवान शामिल रहे।