RGA न्यूज बिहार
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में मंगलवार को बड़हिया शिक्षांचल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला प्रतापपुर में नि:शुल्क एकदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी मुन्नी देवी तथा पतंजलि परिवार के जिला प्रभारी सह अधिवक्ता सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में योग प्रशिक्षक सुनील कुमार ने छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया तथा योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर योगाचार्य सुनील ने कहा कि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, दिमाग तंदुरूस्त रहता है तथा शरीर से आलस्य को दूर भगाता है। उन्होंने कहा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए योग आवश्यक है। बच्चों को मुख्य पांच आसन ताड़ासन, सर्वांग आसन, चक्रासन, हलासन तथा पश्चिमोत्तासन का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक ने बच्चों के बीच पतंजलि योगपीठ द्वारा निर्मित इनर्जी वार, नूडल्स, बिस्कुट तथा ओट्स आदि का नि:शुल्क वितरण किया गया। योग शिविर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार, लोजपा नेता प्रभात कुमार, विद्यालय के शिक्षक रौशन कुमार ठाकुर, शिक्षिका प्रीति कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।