![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
बिजली कर्मचारियों ने ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर एक्सएन कार्यालय परिसर में एक दिन का धरना दिया। मांगे न मानने पर 29 को जींद में होने वाली ललकार रैली में भारी मात्रा में जाने की चेतावनी दी है
RGA न्यूज गुड़गांव
सोहना। बिजली कर्मचारियों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक्सएन कार्यालय परिसर में एक दिन का धरना दिया। मांगे न मानने पर 29 को जींद में होने वाली ललकार रैली में भारी मात्रा में जाने की चेतावनी दी है। यूनिट प्रधान विजयपाल ने बताया कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पीएफ हर माह कटे, मेडिकल क्लेम दिया जाए सहित 11 मांगे पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर की होने वाली ललकार रैली में सोहना से भारी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता जाएंगे। इसमें प्रदेश सरकार और निगम के उच्चाधिकारियों के बीच चल रही कर्मचारियों के खिलाफ नीतियों का खुलासा किया जाएगा। इस अवसर पर बलराज, विजयपाल, सतबीर यादव, सुशील कुमार, रामलाल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।