20 अप्रैल राशिफल

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष राशि

आप अपनी बात इस रूप से कहना चाह रहे हैं की लोग उसे समझ सकें और इसके चलते लोगों के मन में जो भी शंकाएं रही हैं उन्हें भी दूर किया जा सके। आपकी मेहनत से आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो रही है जिसके चलते आपकी बचत बढ़ सकती है।

वृषभ राशि

आपके अंदर आत्मसम्मान की और आत्मविश्वास की भावना बढ़ेगी और बीती बातो को भुलाकर आगे बढने में मदद भी मिलेगी।जिन लोगों से पहले दूरियां बन गयी थी अब उन्हें भी धीरे-धीरे नजदीकियों में बदलने का समय आ गया है।

मिथुन राशि

आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं और आपके नुकसान की स्तिथि भी बन सकती है, इसलिए बहुत संभलकर ही आगे बढने की जरूरत पड़ेगी। अपनी इच्छाओं को भी थामना होगा जो बेलगाम होती हुई नजर आ रही हैं।

कर्क राशि

समय के साथ आपका फोकस इस रूप से बेहतर हुआ है की आप मेहनत कर सकें और बड़ा लाभ कमा सकें और इस बात में अब और भी इजाफा हो रहा है की लाभ से जुड़े हालात और बेहतर हो जाएँ।

सिंह राशि

कामकाज की स्तिथि बेहतर हो रही है पर किसी बदलाव को लेकर आप उतने संतुष्ट नहीं हैं। बहुत कुछ ऐसा भी चलता चला जा रहा है जो स्थिरता के रूप में संभाले रखेंगे तो फायदा भी आप ही का होगा।

कन्या राशि

आपकी आर्थिक सुख समृद्धि के बढने का समय है। घर-परिवार में अपनों की अच्छी सलाह से भी आपके लिए फायदे के रास्ते खुल सकते हैं। हाल ही में नुकसान की वजह से जो आप परेशान रहे हैं अब उन विचारों को बदल लेने का समय आ गया है।

तुला राशि

जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमे आपका बोझ बढ़ सकता है। अगर आप विद्यार्थी हैं तो फिर से झूझने की जरूरत पड़ सकती है, पर अपने मन को शांत रखें। ज़िन्दगी में बहुत सारी चीज़ों को कबूल कर लेने से ही फायदा होता है।

वृश्चिक राशि

लोगों के प्रति आपके विचार अच्छे हैं और यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। बहुत जल्द लोग भी आपकी इस अच्छाई को समझ पाएंगे और आप उस तकरार की स्तिथि से निकल जायेंगे जो कुछ हद तक मध्यत के रूप में बनी रही है।

धनु राशि

पहले से मन में कोई प्रबल विचार बना लेने से नुकसान ही होता है और अगर पूरी बात को समझे बिना कोई विचार बना लिया जाए तो फिर गलती आपकी है।

मकर राशि

रिश्तों की अच्छाई भरपूर है और उसमे धीरे-धीरे और सुधार हो रहा है। किसी प्यार के रिश्ते की ओर आपको झुका ऐसा है जिसमे आपको बड़ी सफलता भी मिल सकती है।

कुंभ राशि

घर-परिवार की खुशियाँ बनाए रखने का समय है। जब ज़िन्दगी में काम इत्यादि की स्थिरता बनी रहे तो बहुत कुछ ऐसा है जो नए नजरिये से देखा जा सके। आपके लिए भी हालात कुछ इस रूप से बन रहे हैं की आपकी ज़िन्दगी में सुख और सुकून जा जाए।

मीन राशि

हाल में जो भी परेशानियाँ रही हैं उन्हें भी अब अपनी लगन से संभाला जा सकता है। जिस भी काम से जुड़े हुए हैं अगर उसमे आपको सही रास्ता मिल जायेगा तो आगे बढना भी आसान हो जायेगा, इसलिए उन चुनोतियों को भी नयी नजर से देखने की जरूरत है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.