
RGA News, चंपावत
चम्पावत जिले में कई दिनों से हो रही बारिश काश्तकारों के लिए लाभकारी हो रह...
चम्पावत : जिले में कई दिनों से हो रही बारिश काश्तकारों के लिए लाभकारी हो रही है तो कहीं परेशानी का सबब बन रही है। बारिश खेतों में रोपाई लगाने के लिए तो अच्छी हो रही है, लेकिन ऑलवेदर रोड पर कई स्थानों पर मलबा गिरने से यात्रियों के लिए समस्या पैदा कर रही है। रविवार को सुबह टिपनटॉप में मलबा आने से मार्ग करीब आधा घंटा बाधित रहा। वहीं एक आंतरिक मार्ग भी मलबा आने से बंद पड़ा है।
राष्ट्रीय राज मार्ग नौ के टनकपुर से चम्पावत के बीच कई स्थानों पर बारिश के कारण मलबा गिर रहा है। जिससे मार्ग बाधित हो रहा है। टिपनटॉप, अमरूबैंड, आठो मील, स्वाला आदि स्थानों पर बारिश के कारण मलबा गिरने की संभावना बनी हुई है। रविवार को सुबह करीब 5:40 पर टिपन टॉप पर मलबा आ गया। जिसे सवा छह बजे तक हटा लिया गया। इसके अलावा खटोली मल्ली-वैला मोटर मार्ग 13 जुलाई सुबह आठ बजे से बंद पड़ी है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। शनिवार को मंच केमौनपोखरी के पास सड़क पर एक चीड़ का पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। पेड़ को काटकर मार्ग से हटाया गया। जिसके बाद आवाजाही शुरू हो पाई।