![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, हाथरस
रविवार से ही बढ़ने लगी भीड़ रोडवेज ने भी बढ़ाई बसें व्यवस्था -रेलवे ने शुरू की हैं मेला स्पेशल ट्रेन - गोवर्धन के मंदिरों में दुग्धाभिषेक के साथ होगी पूजा-अर्चना...
हाथरस: गुरू पूर्णिमा पर्व पर गोवर्धन के जाने के लिए लिए ट्रेनों व बसों में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। रोडवेज ने भी अलग से बसों का इंतजाम किया है। मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने भी चौकसी बढ़ा दी है।
आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने गुरुजनों से दीक्षा ग्रहण करते हुए उनकी पूजा अर्चना करते है। इधर गोवर्धन में मेला की भी शुरुआत हो चुकी है। इस बार गुरू पूर्णिमा ग्रहण होने के कारण शाम से सूतक भी लग रहे है।
रोडवेज ने लगाई साठ बसें
मुडिया पूर्णिमा में चलते रोडवेज भी कमाई करना चाहती है। इसलिए तो गोवर्धन के लिए निगम ने 60 बसों का इंतजाम किया गया है, ताकि यात्री अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर दर्शन कर सके। ऐसे में अलीगढ़, आगरा के यात्रियों को दिक्कतें होगी। इधर, डग्गेमार वाहन चालक भी इसका फायदा उठाएंगे। श्रद्धालु जाने के लिए टैक्सियों का भी सहारा ले रहे हैं।
रेलवे ने शुरू की मेला स्पेशल
गोवर्धन में मुड़िया पूनौ मेला के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने मेला स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है। शनिवार से कासगंज-मथुरा के बीच शुरू हुई मेला स्पेशल अगले सप्ताह शुक्रवार तक चलेगी। मेला स्पेशल ट्रेन(05316) कासगंज से तड़के 3.25 पर चलकर सुबह 4.37 पर हाथरस सिटी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं यही ट्रेन(05315) देर रात 12.15 पर मथुरा जंक्शन से चलकर रात 1.35 पर हाथरस सिटी स्अेशन पहुंचेगी।
सुबह से होगा पूजन
गुरू पूर्णिमा के चलते सुबह से ही हाथरस के गोवर्धन मंदिरों पर भी दुग्धाभिषेक के साथ पूजा अर्चना होगी। परिक्रमा आदि भी की जाएगी। साथ ही गुरुजनों के आवासों पर भी सुबह से ही भक्तों का मेला लगेगा। जो अपने अपने गुरुओं की पूजा करते हुए उसने दीक्षा भी प्राप्त करेंगे।