मुख्यमंत्री के निर्देश पर गोशाला दौड़े DM, जानिए अब क्‍या होंगे काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, आगरा

बाईंपुर स्थित गोशाला में लगाए जाएंगे टाइल्‍स। एक पाथ-वे भी बनवाने को कहा। घायल गाय का तत्‍काल इलाज कराने के दिए निर्देश। ...

आगरा:- सोमवार को जिलाधिकारी एनजी रविकुमार ने बाईंपुर स्थित गोशालाओं का निरीक्षण किया। नंदी गोशाला और कान्हा गोशाला में आधे हिस्से में कीचड़ से बचने के लिए टाइल्स लगाने के निर्र्देश दिए। 

रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की वीडियो क्रांफ्रेंसिंग में मिले निर्देश के बाद दोपहर करीब एक बजे डीएम गोशाला पहुंचे। रास्ते में एक घायल गाय को देख सीवीओ को उसे तत्काल इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। वहीं गोशाला के गेट पर ही एक नवजात बछड़ा पड़ा था। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और पूछा ये बाहर कैसे आ गया। बाद में गाय और बछड़े को पशु पालन विभाग के अधिकारी अंदर ले गए। डीएम ने गोशाला की हालत देख उसकी सफाई कराने के निर्देश दिए। बारिश में कीचड़ हो जाने से दिक्कत होती है। ऐसे में आधे हिस्से में टाइल्स लगाने के निर्देश दिए। भूसा आदि लेकर वाहन आने से अक्सर मिट्टी धंस जाती है, इसलिए वाहन के लिए पाथ-वे भी बनाने को कहा। सीवीओ डॉ. एके दौनेरिया ने बताया कि टाइल्स और पाथ-वे का काम जल्द शुरू होगा।

एसडीएम ने किया नौनी गोशाला का निरीक्षण

सोमवार शाम एसडीएम खेरागढ़ गरिमा सिंह नौनी स्थित गोशाला पहुंचीं। यहां 17 गोवंश मिले। उनके लिए पर्याप्त मात्रा में चारा और पानी का इंतजाम न देख एसडीएम नाराज दिखीं। बीडीओ को गोशाला को ग्राम पंचायत के हैंडओवर करने के निर्देश देते हुए प्रधान को गोवंशों के लिए तत्काल पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था करने को कहा। सात माह पहले नौनी गोशाला में चारे के अभाव में भूख से तड़प कर करीब आधा दर्जन गोवंश ने दम तोड़ दिया था। इसमें थाना जगनेर में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। एसडीएम ने बताया कि गोशाला की समिति के पंजीकरण को निरस्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। चारे के इंतजाम का जिम्मा प्रधान को सौंपा गया है। वहीं चीत में बन रही गोशाला के कार्य में शिथिलता बरतने वाले ठेकेदार को एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने को कहा है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.