दून से दिल्ली की बढ़ेगी दूरी, महंगा हो जाएगा रोडवेज का सफर

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, देहरादून

कांवड़ यात्रा के चलते दून-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड रोडवेज बसों का रूट परिवर्तित हो जाएगा। इससे रोडवेज की बसों का सफर भी महंगा हो जाएगा। ...

देहरादून:- कांवड़ यात्रा के चलते दून-मेरठ-दिल्ली हाइवे पर कांवड़ियों  की भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड रोडवेज बसों का रूट 17 जुलाई परिवर्तित रहेगा। देहरादून से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें मंगलवार से 24 जुलाई तक वाया सहारनपुर-शामली-बागपत मार्ग से दिल्ली जाएंगी। हालांकि, इस मार्ग पर किराया नहीं बढ़ेगा। 

इसके बाद 25 जुलाई से न केवल दिल्ली का सफर महंगा होगा, बल्कि दूरी भी बढ़ जाएगी। 25 जुलाई से रोडवेज बसें वाया पांवटा साहिब व करनाल रूट से दिल्ली आएंगी-जाएंगी। इस कारण दून से दिल्ली की दूरी 63 किमी बढ़ जाएगी। ऐसे में वाल्वो का किराया करीब 75 रुपये, एसी बस का 65 और साधारण बस का लगभग 45 रुपये किराया बढ़ जाएगा। 

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हर साल दून से दिल्ली जाने वाली बसों का रूट बदला जाता है। पहले बसों को वाया सहारनपुर, देवबंद होकर भेजा जाता था मगर कांवड़ की भीड़ से यहां भी लगातार जाम लगता है। इसलिए अब बसों को वाया करनाल व वाया कलसिया से सहारनपुर होकर भेजा जाता है। 

चूंकि, करनाल रूट ज्यादा दुरुस्त है, लिहाजा रोडवेज प्रबंधन का जोर इसी मार्ग पर रहता है। यह अलग बात है कि इस मार्ग पर यात्रियों को दोहरी मार पड़ती है। 63 किलोमीटर की दूरी अधिक होने के कारण इस मार्ग से दिल्ली पहुंचने में करीब डेढ़ से दो घंटे का समय अतिरिक्त लगता है, साथ ही किराया भी बढ़ जाता है। 

इस मार्ग पर कई टोल बैरियर भी हैं। इसके कारण परिवहन निगम ने अतिरिक्त आर्थिक बोझ की जिम्मेदारी यात्रियों के कंधों पर डालने की तैयारी कर ली है। उत्तराखंड परिवाहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बदले रूट की व्यवस्था शिवरात्री 30 जुलाई तक रहेगी। 

बुधवार से बसें सहारनपुर-शामली रूट से 24 जुलाई तक संचालित होंगी और फिर 25 जुलाई से 31 जुलाई की शाम तक वाया करनाल रूट से संचालित होंगी। फिर बसें 31 जुलाई की शाम से निर्धारित रूट पर ही चलेंगी। बढ़ा हुआ किराया भी कम कर दिया जाएगा। 

निजी वाहन भी जाएंगे वाया करनाल

पुलिस-प्रशासन ने रोडवेज बसों के साथ ही निजी वाहन स्वामियों से भी 25 जुलाई से दिल्ली जाने के लिए वाया करनाल जाने की सलाह दी है। मेरठ रूट पर कांवडिय़ों की भीड़ के चलते जाम लगा रहता है। ऐसे में आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने भी अपील की है निजी वाहन स्वामी भी 25 जुलाई से दिल्ली के लिए करनाल रूट पकड़ें। 

हरिद्वार से वाया बिजनौर रूट

हरिद्वार व ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बसें कांवड़ के दौरान वाया बिजनौर होकर दिल्ली जाएंगी। ये बसें नजीबाबाद से वाया बिजनौर, मवाना मेरठ होते हुए दिल्ली मार्ग पकड़ेंगी। 

वर्तमान में ये है दून-दिल्ली किराया

वाल्वो- 735 रुपये, एसी- 510 रुपये और साधारण- 290 रुपये।

बढ़ने के बाद ये होगा किराया

वाल्वो-810 रुपये, एसी-575 रुपये और साधारण- 335 रुपये।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.