![Naveen's picture Naveen's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-431-1558974689.jpg?itok=_MJER8HE)
RGA newsप्रतापगढ़( ब्यूरो चीफ) नवीन मिश्रा। अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज डॉक्टरों ने नारेबाजी के साथ हड़ताल पर चले गए डॉक्टरों का कहना है कि करीब 10 दिन से बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप्प है। यहां पर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर रखे लाखों रुपए की वैक्सीन खराब होने की स्थिति में पहुंच चुका है। इस संदर्भ में एसडीओ से बात की गई तो उनका कहना था कि 24 घंटे पहले ट्रांसफार्मर भेज दिया गया है किंतु अभी तक ट्रांसफार्मर अमरगढ़़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहींं पहुंंच पाया। प्रतापगढ़ सेे अमरगढ़ की दूरी करीब 35 किलोमीटर है और 24 घंटे का वक्तत भी बीत चुका है लेकिन बीच रास्ते से ट्रांसफार्मर लापता हो गया है। अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर का खोजबीन किया जा रहा है।