![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, जम्मू कश्मीर
लोन स्टार कश्मीर फुटबॉल क्लब और जम्मू-कश्मीर पुलिस इलेवन के बीच स्टेट वार्षिक लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का मुकाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा।...
जम्मू:- लोन स्टार कश्मीर फुटबॉल क्लब और जम्मू-कश्मीर पुलिस इलेवन के बीच स्टेट वार्षिक लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का मुकाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा।
श्रीनगर के टीआरसी स्थित सिंथेटिक टर्फ पर प्रीमियर डिवीजन वर्ग में लोन स्टार कश्मीर और पुलिस इलेवन के बीच रोमांच से भरपूर मुकाबला हुआ। दोनों टीमों को गोल करने के स्वर्णिम मौके मिले लेकिन गोलकीपर के बेहतरीन प्रदर्शन से कोई भी गेंद गोलपोस्ट के भीतर प्रवेश नहीं कर पाई। मध्यांतर से पहले का खेल दोनों टीमों के बीच बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा। मैच के दूसरे हॉफ में पुलिस इलेवन के खिलाड़ियों ने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाड़ी को 75वें मिनट में गोल करने का स्वर्णिम मौका मिला लेकिन लोन स्टार कश्मीर फुटबॉल क्लब के गोलकीपर ने इस संभावित गोल को टाल दिया। पुलिस इलेवन के गोलकीपर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रतिद्वंद्वी टीम के गोल करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
जूनियर डिवीजन के मुकाबले में श्रीनगर सिटी युनाइटेड और वैली युनाइटेड बेमिना के बीच भी मुकाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर रहा। एक अन्य मुकाबले में शरीफाबाद फुटबॉल क्लब ने गैंगबुग फुटबॉल क्लब को 4-0 गाेल से करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिता के दिन के अंतिम मुकाबले में अलजीहरान फुटबॉल क्लब ने एनएफसी पीरबाग को 5-1 गोल से मात दी।