![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, आगरा
हादसों को रोकने के लिए यूपीडा ने उठाया कदम। यूपीडा के सीईओ ने जारी किया आदेश। ...
आगरा:- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बाइक लेकर निकलना है तो हेलमेट पहन लें। अब बिना हेलमेट लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रवेश नहीं मिलेगा। यूपीडा सीईओ ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। पिछले दिनों हुए हादसों को देखकर यह निर्णय लिया गया है।
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार चलने वाले वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। यहां बाइक सवार भी बिना हेलमेट फर्राटा भर रहे हैं। ऐसे में बाइक फिसलते ही जान जाना तय है। कई हादसों में हेलमेट न होने के कारण बाइक सवारों की जान गईं हैं। इसी को देखते हुए यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि एक्सप्रेस वे पर बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके लिए एक्सप्रेस वे के एंट्री प्वाइंट पर ही सुरक्षाकर्मी रहेंगे। जो बाइक सवार बगैर हेलमेट के पहुंचेंगे, उन्हें एक्सप्रेस वे से ही वापस कर दिया जाएगा।