पिछले 6 दिनों से चल रहा है बरेली में वाईअलटीपी।

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

भावी युवाचार्यो ने मेयर बरेली डॉ उमेश गौतम को सौंपा वेस्ट मैनेजमेंट प्रॉजेक्ट प्रपोसल

पिछले 6 दिनों से चल रहा है बरेली में वाईअलटीपी।

पूरे भारत के 62 शहरों में 2000 से भी ऊपर युवा एक साथ ले रहे युवाचार्य का प्रशिक्षण।

हिन्दू मुस्लिम युवा साथ मे मिल कर ले रहे हैं याईअलटीपी का प्रशिक्षण

जागा भारत हुआ प्रकाश,व्यक्ति विकास से राष्ट्र विकास का संदेश लिए बरेली के युवा भी युवाचार्य बनने की दौड़ में शामिल है,सुबह से लेकर शाम तक जबरदस्त पद्मसाधना,सुदर्शन क्रिया,ज्ञान,ध्यान,सत्संग के अनूठे संगम से युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है,बात चाहे योग की हो या प्राणायाम,ध्यान की।नेतृत्व गुण,संचार कौशल,जबरदस्त ऊर्जाओं से ओतप्रोत होगी ये युवाचार्यो की टीम जो रूरल डेवलपमेंट पर तो काम करेगी ही साथ ही साथ बहुत सारे सामाजिक व व्यक्ति विकास के मुद्दों पर भी ये युवाचार्यो की टीम मैदान में उतरेगी।

एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया स्वच्छ्ता अभियान के लिए हम लोगो ने बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम को वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का प्रपोसल सौंपा है।डॉ उमेश गौतम ने भी वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की सराहना करी है और आगे इस प्रोजेक्ट को अमल में लाने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने बताया वेस्ट मैनेजमेंट एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमे स्वच्छता को लेकर तमाम चीजें बताई गई हैं कैसे पूरे भारत मे स्वच्छ्ता को लेकर आर्ट ऑफ लिविंग काम कर रही है प्रोजेक्ट में बताया गया है एंजाइम कैसे तैयार किया जाए एंजाइम से कैसे हम नदी तालाब के गंदे पानी को स्वच्छ कर सकते हैं नदी तालाब से आने वाली बदबू को एंजाइम के माध्यम से कैसे रोका जा सकता है और कैसे कंपोसट को बनाया जाए।कौन कौन सी मशीन सॉलिड वेस्ट के लिए उपयोगी हो सकती हैं।ऐसी तमाम जानकारियां प्रोजेक्ट में शामिल की गई हैं।
श्री श्री रूरल डेवलपमेंट के वेस्ट मैनेजमेंट का प्रोजेक्ट भारत के तमाम शहरों में नगर निगम मेयर,मुंसिपल द्वारा कराया जा रहा है इसी के चलते आज बरेली वाईएलटीपी के भावी युवाचार्य उमेश गौतम से मिले।
सीनियर टीचर व वाईअलटीपी का प्रशिक्षण दे रहीं सीनीयर टीचर नीता मूना ने बताया युवाचार्यों की एक ऐसी टीम तैयार हो रही है जो आने वाले समय में जबरदस्त बदलाव लाएगी वेस्ट मैनेजमेंट का प्रोजेक्ट स्वच्छता के क्षेत्र में अलग बदलाव लाएगा।
डॉ उमेश गौतम वाइअलटीपी में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से मिल उनके अनुभवों को जाना और उनको शुभकामनाएं भी दी।
प्रशिक्षण ले रही हिमाद्री,सोफिया,सत्यप्रकाश,से उमेश गौतम ने उनसे कोर्स के अनुभव भी पूछे व सूर्यनमस्कार,लीडरशिप के बारे में भी पूछा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.