
RGA News, चंपावत
चम्पावत पाटी ब्लॉक के देवीधूरा में सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओ...
चम्पावत : पाटी ब्लॉक के देवीधूरा में सेना में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए मंगलवार को यूथ फाउंडेशन द्वारा कैंप लगाया गया। जिसमें क्षेत्र के 247 युवाओं ने भाग लिया। जिनकी शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। जिसमें लंबाई, सीने की माप, आंख, कान का चेकअप आदि किया गया। सैन्य भर्ती प्रकिया के मापदडों के आधार पर फिट पाए गए 36 युवाओं का सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। चयनित युवाओं को 29 जुलाई 2019 से रामनगर पिरूमदारा में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैम्प प्रकिया को सम्पन्न करने वाले भूतपूर्व सैनिक प्रदीप रावत, मुकेश नेगी, भोजराज शामिल रहे। उन्होंने कहा जो यूवा इस कैम्प प्रकिया से छूट गए हैं वो दिनाक 18 व 20 जुलाई को पिथौरागढ़ जिले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यूथ फाउंडेशन सदस्य सुरेश कापड़ी ने बताया अब तक कुमाऊं मंडल में चल रही यूथ फाउंडेशन भर्ती पूर्व प्रशिक्षण चयन प्रकिया कैम्प अल्मोड़ा, सितारगंज, खटीमा, चम्पावत में लगाए जा चुके हैं।