
RGA News, बदायूं सहसवान
पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए- दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं।...
- दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस और आबकारी विभाग ने चलाया अभियान सहसवान : कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो अलग अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 100 लीटर शराब, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, दो बाइक बरामद करने के साथ ही हजारों लीटर लहन नष्ट कराया। सीओ रामकरन, आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज के नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग ने गांव मुडारी में छापा मारकर शैलेष पुत्र रतन लाल को शराब बनाते पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। गांव रसूलपुर बेला में छापा मारकर नाहर सिंह पुत्र रूपराम को भी शराब बनाते गिरफ्तार किया। यहां भी एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस को गांव मुडारी से 60 लीटर और रसूलपुर बेला से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और हजारों लीटर लहन बरामद हुआ। पुलिस को दोनो स्थानों से एक एक बाइक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया। टीम में एसआई राजेन्द्र सिंह, कां.हरवीर सिंह, संतोष कुमार, हिमांशू सिंह, सादिक अली आदि शामिल रहे। पुलिस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।