RGA News, बरेली
आनन-फानन महापौर व नगर आयुक्त को बुलाकर बता दिया गया कि विवाद पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है इसलिए तुरंत इस प्रकरण को खत्म कर दिया जाए।...
बरेली:- नगर निगम में महापौर व नगर आयुक्त के बीच चल रहा विवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया। उन्होंने प्रकरण पर नाराजगी जताते हुए मामला निपटाने के निर्देश दिए तो प्रमुख सचिव का फोन कमिश्नर के पास आ गया। आनन-फानन महापौर व नगर आयुक्त को बुलाकर बता दिया गया कि विवाद पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई है इसलिए तुरंत इस प्रकरण को खत्म कर दिया जाए। जिसके बाद दोनों के बीच समझौता कराया गया। वे एक साथ नगर निगम पहुंचे और पौधरोपण किया।
गाय छोड़ने की सिफारिश न मानने पर सोमवार को महापौर डॉ. उमेश गौतम को गुस्सा आ गया और वह नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन के कमरे में मौजूद प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव प्रधान के पास पहुंच गए थे। संजीव का हाथ खींचकर बाहर ले आए, नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन ने हस्तक्षेप की कोशिश की तो महापौर ने उन्हें भी खरी खोटी सुना दी। प्रकरण का वीडियो वायरल हुआ जोकि किसी ने मुख्यमंत्री के पास पहुंचा दिया। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने इस बाबत प्रमुख सचिव को निर्देश दिए।
मंगलवार की रात को ही कमिश्नर रणवीर प्रसाद के पास इस बाबत फोन आया और कहा गया कि दोनों के बीच विवाद खत्म कराया जाए। तब उन्होंने मंगलवार देर रात ही महापौर व नगर आयुक्त को बुला लिया। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बारे में बताते हुए दोनों के बीच समझौता करा दिया। बुधवार को महापौर व नगर आयुक्त नगर निगम के पार्क पर पहुंचे और हाथ मिलाया। फिर एक साथ पौधरोपण किया। इसके बाद कार्यालय में साथ बैठक चाय पी।