![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
(सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन)
RGA न्यूज अल्मोडा
भगोती-लालुरी-कनोली-टिम्टा सड़क निर्माण में हो रहे विलंब से आक्रोशित ग्रामीणों ने भगोती में जुलूस निकाला। करीब छह से 12 किमी की दूरी तय कर भगोती पहुंचे ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस निकालने से पहले ग्रामीणों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरना दिया। इस दौरान तहसील कार्यालय में डीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में सड़क का निर्माण जल्द शुरू न होने पर 15 मई से आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि स्वीकृति के नौ साल बाद भी भगोती से प्रस्तावित भगोती-लालुरी-कनोली-टिम्टा सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में 15 मई तक सड़क का निर्माण शुरू न होने पर क्रमिक अनशन के साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान लालुरी की प्रधान गीता शर्मा, कनोली के रमेश राम, जेठुआ के हरीश राम, टिम्टा की प्रधान भगा देवी, भैल्ट गांव की दीपा देवी के अलावा बीडीसी सदस्य कुंदन सिंह, गणेश जोशी, नारायण सिंह, विपिन शर्मा, विनोद कुमार, रमेश पंत, नंदन सिंह रावत, प्रेम सिंह, भावना देवी, हेमा पांडे, गंगा देवी, धनस्याम नेगी, धीरज जोशी, जगदीश लाल, बीरेंद्र सिंह, दयाल चंद्र, मृदुल शर्मा, नारायण सिंह, कमल किशोर आदि थे।