RGA News, मेरठ
मेरठ कॉलेज के गेट पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पर फायरिंग की गई। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तो बच गया लेकिन वहां खड़े एक छात्र को गोली लगी।...
मेरठ:- मेरठ कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद चल रहा है। गुरुवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित मलिक कॉलेज की पार्किंग में था। तभी अंकित ढाका के 6 साथी आए। उन्होंने अंकित मलिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया गया कि करीब 12 राउंड फायरिंग हुई है। एक गोली अंकित के पास खड़े छात्र राहुल के कान पर लगी है। अंकित की गाड़ी पर भी गोली लगी है। छात्रों में फायरिंग के साथ-साथ पथराव और आपस में बोतलें भी चली है। एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस फोर्स पर पहुंचा। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही एक हमलावर को हिरासत में ले लिया।