
RGA News, बदायूं ब्यूरो चीफ
लंबे समय से अटके पुल को सदर विधायक की पहल पर शासन ने मंजूर कर लिया है।...
लंबे समय से अटका था, सदर विधायक की पहल पर शासन ने जारी किया बजट
- बरेली से आगरा-मथुरा तक आने-जाने वाले इसी पुल से गुजरेंगे तो शहर में नहीं लगेगा जाम जागरण संवाददाता, बदायूं : बाईपास पर अटका पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पुल निर्माण के लिए शासन ने 16 करोड़ 7 लाख 37 हजार रुपये का बजट मंजूर कर लिया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज से बरेली-मथुरा मार्ग पर बने फोरलेन बाईपास पर सोत नदी पर टू लेन पुल का निर्माण कराया जाएगा। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता इस पुल को मंजूर कराने को लंबे समय से प्रयासरत थे।
शहर को जाम की समस्या से मुक्त कराने के लिए बरेली रोड पर बीआरबी स्कूल के पास से आंवला रोड, बिसौली रोड, एआरटीओ कार्यालय होते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज तक बाईपास का निर्माण कराया गया है। बाईपास तो बनकर तैयार हो गया और आवागमन भी शुरू हो चुका है, लेकिन बीच में सोत नदी पर पुल का निर्माण न हो पाने से वाहनों का आवागमन सुचारू ढंग से नहीं हो पा रहा है। पुलिया के पास गड्ढे हैं, जिसमें वाहन फंस जाते हैं। इसके लिए प्रयास तो कई साल से किए जा रहे थे। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता कई बार डिप्टी सीएम, लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद से मिलकर भी यह मुद्दा उठा चुके थे। लगातार इनके प्रयास को देखते हुए विभागीय मंत्री ने पुल की मंजूरी करा दी है। अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन राजेश कुमार अग्रवाल ने बजट का आवंटन भी कर दिया है। बजट आवंटन में यह भी उल्लेख किया गया है कि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के प्रयास पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुल मंजूरी का आदेश दिया है। यह पुल बन जाने से भारी वाहनों के अलावा बरेली से आगरा-मथुरा तक आने-जाने वाले वाहन इधर से गुजरने लगेंगे तो शहर में जाम की समस्या कम हो जाएगी। का वर्जन :: फोटो 19 बीडीएन 24 सदर विधान सभा क्षेत्र में जन समस्याओं को दूर कराने और अधिक से अधिक विकास कराने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं। बाइपास पर पुल का निर्माण कराने के लिए लगातार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पैरवी कर रहे थे। उन्होंने पुल मंजूर करते हुए बजट का आवंटन भी करा दिया है। जल्द ही पुल का निर्माण हो जाएगा और एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा।
- महेश चंद्र गुप्ता, सदर विधायक