RGA News, हरिद्वार रुड़की
रुडकी शहर से देहात तक और हाईवे पर बस जाम ही जाम है। सुबह से शाम...
रुड़की: शहर से देहात तक और हाईवे पर बस जाम ही जाम है। सुबह से शाम तक लोगों को हर जगह बस जाम ही झेलना पड़ रहा है। आलम यह है कि वाहन चालकों को एक किमी का सफर तय करने में काफी समय लग रहा है। कांवड़ यात्रा को लागू किया गया पुलिस का यह प्लान ध्वस्त नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर स्थिति और भी बदतर होने की आशंका है।
गुरुवार की देर रात तक जाम झेलने वाले लोगों को शुक्रवार की सुबह भी जाम का सामना करना पड़ा। सुबह दस बजे से से लेकर दोपहर तक हाईवे पर जगह जगह रुक रुक कर जाम लगता रहा। कुछ देर तक स्थिति सामान्य रही, लेकिन दोपहर बाद फिर यह समस्या खड़ी हो गई।