![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, चंपावत उत्तराखंड
चम्पावत राजकीय इंटर कॉलेज 80 यूके बिटालियन पिथौरागढ़ के एनसीसी छात्रों ने शु...
चंपावत :- राजकीय इंटर कॉलेज 80 यूके बिटालियन पिथौरागढ़ के एनसीसी छात्रों ने शुक्रवार को नवोदय रोड के किनारे खाली भूमि में 300 पौधों का रोपण किया। इस बार एनसीसी कैडेट्स ने एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
शिक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय के निर्देशन में शुक्रवार को एनसीसी के 70 छात्रों ने लटोली ग्राम की खाली भूमि पर नवोदय विद्यालय रोड के किनारे पौधरोपण कार्यक्रम किया। बच्चों ने वन विभाग के सहयोग से बांज, देवदार, अकेसिया, सुरई, अंकु, रिगाल के 300 पौधे रोपित किए। एनसीसी प्रशिक्षक उपाध्याय ने बताया जीआइसी एनसीसी द्वारा ग्राम लटोली को गोद लिया गया है। गत वर्ष यहां पर दो पौधे लगाए थे। जिनमें से लगभग 100 पौधे सुरक्षित हैं अन्य जंगली जानवरों व अन्य कारणों से नष्ट हो गए हैं। इस बार एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लगाए गए पौधों की एनसीसी कैडेट द्वारा समय समय पर देखभाल की जाएगी। पौधरोपण में शिक्षक भुवन शर्मा, हीरा बल्लभ पांडेय, चंद्र सिंह पुजारी, जगदीश जोशी, वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड गिरीश जोशी सहित एनसीसी के छात्र शामिल रहे।