भोजपुर में विजयोत्सव 23 से 25 तक : सफल बनाने के लिए तैयारी तेज

Raj Bahadur's picture

RGANews

भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव को यादगार और भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। विजयोत्सव का आयोजन 23 से 25 अप्रैल तक होगा। डीएम संजीव कुमार ने जिलावासियों से आयोजन में सक्रिय सहयोग व सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से शांति व सद्भाव के साथ विजयोत्सव में भाग लेने के लिए कहा है। अशांति पैदा करने, अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी और कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर हर हाल में शांति और कानून व्यवस्था कायम रहेगी। विजयोत्सव के मुख्य आकर्षण भव्य शोभा यात्रा : शिवपुर घाट से जगदीशपुर किला तक। सांस्कृतिक संध्या : मालिनी अवस्थी, भरत शर्मा व्यास, कुंवर सिंह गाथा गान में कम उम्र में ही महारत हासिल करने वाली युवा कलाकार अनुभूति शांडिल्य, रामेश्वर गोप व अन्य कलाकारों द्वारा। खेल महोत्सव : राज्यस्तरीय कबड्डी, कुश्ती, भाला फेंक, तीरंदाजी व घुड़दौड़ प्रतियोगिता।अन्य आकर्षण : महिला महोत्सव, फूड कोर्ट, एक्सपो व मेला।प्रथम दिन 23 अप्रैल का कार्यक्रम समय 07: 00 सुबह : शिवपुर घाट से भव्य शोभा यात्रा का आगाज।09: 00 सुबह : नयका टोला मोड़ से शोभा यात्रा जगदीशपुर किले की तरफ कूच करेगी।10:00 सुबह : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किला मैदान जगदीशपुर में शोभा यात्रा का स्वागत।10:20 सुबह : किला मैदान जगदीशपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन।10:50 सुबह : दीप प्रज्ज्वलन व कार्यक्रम का आगाज (स्थान- वीर कुंवर सिंह ग्राम, दुलौर, जगदीशपुर)।11:15 बजे : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मशाल जलाकर खेल महोत्सव का आगाज।11:35 से 11:55 तक : नाटक ‘दुसाधी बाधार की प्रस्तुति।11:55 से 12:25 तक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण।12:28 से 01:00 तक : कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज।01:00 से 01:30 बजे तक : वीर कुंवर सिंह पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन।01:30 से 02:00बजे तक : एमएमपी द्वारा घुड़सवारी का प्रदर्शन।02:00 से 04:00 बजे तक : घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज।04:00 से 06:00 बजे तक : भाला फेंक प्रतियोगिता का आगाज।सांस्कृतिक कार्यक्रमसमय कार्यक्रम06:00 से 06:30 संध्या : अनुभूति शांडिल्य की प्रस्तुति।06:30 से 06:45 संध्या : झूमर नृत्य की प्रस्तुति।06:45 से 07:15 संध्या : सत्येन्द्र कुमार ‘संगीत की प्रस्तुति।07:15 से 07:30 संध्या : नृत्य-बांकुड़ा था 52 गज का।07:30 से 08:00 रात्रि : भरत सिंह ‘भारती भोजपुर की प्रस्तुति।08:00 से 08:30 रात्रि : दोस्ताना सफर।08:30 से 09:30 रात्रि : भरत शर्मा व्यास की प्रस्तुति।------द्वितीय दिवस -मंगलवार, दिनांक 24 अप्रैल, 2018 07:00 से 09:00 पूर्वाह्न :- प्रभात फेरी - जगदीशपुर।11:00 से 11:30 पूर्वाह्न :-एमएमपी द्वारा घुड़सवारी।11:30 से 02:00 अपराह्न :- घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज।11:00 से 05:00 अपराह्न :- कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज।11:00 से 05:00 अपराह्न :- कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज।10:00 से 12:00 पूर्वाह्न :-वाद विवाद प्रतियोगिता का फाइनल।12:00 से 02:00 पूर्वाह्न :- भाषण प्रतियोगिता का फाइनल।02:00 से 06:00 अपराह्न :- महिला महोत्सव।02:00 से 05:00 अपराह्न :- तीरंदाजी प्रतियोगिता का आगाज।सांस्कृतिक कार्यक्रम06:00 से 06:30 संध्या :- मोहर्रम राठौर की प्रस्तुति।06:30 से 06:45 संध्या :- “डांस भोजपुर“ प्रतियोगिता में विजेता टीम की प्रस्तुति।06:45 से 07:15 संध्या :- उषा कुमारी की प्रस्तुति।07:15 से 07:25 संध्या :- झिझिया नृत्य की प्रस्तुति।07:25 से 08:00 रात्रि :- नीतू कुमारी नवगीत की प्रस्तुति।08:00 से 08:30 रात्रि :- राजीव रंजन सिंह की प्रस्तुति।08:30 से 09:30 रात्रि :- मालिनी अवस्थी की प्रस्तुति।-------तृतीय दिवस- बुधवार, दिनांक 25 अप्रैल, 2018 07:00 से 09:00 पूर्वाह्न :- स्वच्छता पर जागरूकता के लिए साइकिल जुलूस।10:00 से 12:00 पूर्वाह्न :- क्विज।11:00 से 11:30 पूर्वाह्न :- एमएमपी द्वारा घुड़सवारी।11:30 से 02:00 अपराह्न :- घुड़सवारी प्रतियोगिता का आगाज।11:30 से 05:00 अपराह्न :- कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल।11:30 से 05:00 अपराह्न :- कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल।11:30 से 05:00 अपराह्न :- तीरंदाजी प्रतियोगिता का फाइनल।05:00 से 06:00 अपराह्न :- पुरस्कार वितरण।सांस्कृतिक कार्यक्रम06:00 से 06:30 संध्या :- लक्ष्मी प्रसाद यादव की प्रस्तुति।06:30 से 06:45 संध्या :- दादरा नृत्य की प्रस्तुति।06:45 से 07:15 संध्या :- ब्रजकिशोर दूबे की प्रस्तुति।07:15 से 07:30 संध्या :- डांस भोजपुर प्रतियोगिता में उप विजेता टीम की प्रस्तुति।07:30 से 08:00 रात्रि :- सिमरन श्रुति की प्रस्तुति।08:00 से 08:30 रात्रि :- कजरी नृत्य की प्रस्तुति।08:30 से 09:00 रात्रि :- रामेश्वर गोप की प्रस्तुति।09:00 से 09:30 रात्रि :- नीतू कुमारी की प्रस्तुति

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.