![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज बरेली
यूपी एसटीएफ ने असलहा तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर विदेशी असलहे और कारतूस बरामद किए हैं। यह असलहे पूर्वोत्तर के राज्यों से लगी म्यांमार की सीमा से सप्लाई कर यूपी ले आए जाते थे।
पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 27 फरवरी को एसटीएफ ने अलीगढ़ के छर्रा से पूर्व विधायक राकेश सिंह को अवैध विदेशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। विधायक से हुई पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने नागेंद्र प्रताप सिंह व ईशान से साढ़े चार लाख रुपये में टाउरस मेड इन ब्राजील पिस्टल खरीदी है।
राकेश सिंह ने यह भी बताया कि नागेंद्र प्रताप सिंह और ईशान चौधरी के साथ विदेशी पिस्टल का कारोबार करते हैं। मंगलवार को यह दोनों पूर्वोत्तर से भारी मात्रा में विदेशी असलहे लेकर लखनऊ आने वाले हैं। जिसके बाद एसटीएफ ने सर्विलांस की मदद से चिनहट के मल्हौर स्टेशन के पास से 9 एमएम और .32 बोर के पांच कारतूस के साथ नागेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
नागेंद्र ने बताया कि उसके चार अन्य साथी ईशान, वसीम, सुबूर और अनीस नार्थ ईस्ट के शहर आईजॉल गए हुए हैं और आज ही असलहे लेकर यहीं पहुंचने वाले हैं। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि थोड़ी देर इंतजार करने के बाद एक ऑटो में सवार होकर यह चारों युवक वहां पहुंचे जिसे एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया।
एसटीएफ ने ईशान के पास से चेक रिपब्लिक की बनी एक मशीन गन (पिस्टल) स्कार्पियन वीजेड 61, दो मैगजीन और 18 कारतूस बरामद की। इस पिस्टल की कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। एडीजी कानून व्यवस्था ने बताया कि यह एक स्वचालित हथियार है और इसका इस्तेमाल चेक स्लोवाकिया में आर्मी द्वारा व सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया जाता है।
इनको किया गया गिरफ्तार
-इशान चौधरी उर्फ उफक निवासी नियर बगीचे वाली मस्जिद, मोहल्ला चौधरी सराय, सम्भल।
-मो. अनीस उर्फ शिबली निवासी नियर बगीचे वाली मस्जिद, मोहल्ला चौधरी सराय, सम्भल।
-सुबूर अनवर निवासी मकान नं. 86 मंडी किशन दास सराय, सम्भल।
-वसीम अहमद निवासी मकान नं. एफ 18 गली नं0 6/3 नियर इस्लाह मस्जिद, जाकिर नगर, जामिया नगर, नई दिल्ली।
-नागेन्द्र प्रताप सिंह उर्फठाकुर निवासी मकान नं 3/218 लक्ष्मीबाई मार्ग, मौरिस रोड, थाना क्वार्सी, अलीगढ़।