![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, उत्तर प्रदेश बदायूं
जिले में वायरल का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। वाइवैक्स मलेरिया और फेलसीपैरम के मरीजों के अलावा वायरल बुखार से ग्रसित मरीज भी बहुतायत में मिल रहे हैं।...
बदायूं:- जिले में वायरल का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। वाइवैक्स मलेरिया और फेल्सीपैरम के मरीजों के अलावा वायरल बुखार से ग्रसित मरीज भी बहुतायत में मिल रहे हैं। जहां जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं इमरजेंसी में भी शाम को तमाम मरीज आते हैं। निजी डॉक्टरों की ओपीडी में भी वायरल से ग्रसित मरीजों की भीड़ बढ़ी है।
जिले के चार ब्लाक सलारपुर, समरेर, दातागंज व जगत के संवेदनशील 98 गांवों में रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच रही हैं। गांव-गांव में शिविर लगाकर जहां बुखार के मरीजों का परीक्षण किया जाता है, वहीं उन्हें फौरी राहत देने के लिए दवाएं भी दी जा रही हैं। इन गांवों में पिछले साल महामारी फैली थी और ढाई सौ से अधिक लोग काल का ग्रास बने थे। इस बार ऐसे हालात न बनें, इसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। बावजूद इसके इन गांवों में वायरल फैलने लगा है। रोजाना वायरल से ग्रसित सौ से डेढ़ सौ मरीज टीमों को मिल रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी रोजाना तीन सौ से अधिक मरीज बुखार के आ रहे हैं। इनमें अधिकांश की जांच में वायरल इंफेक्शन की पुष्टि हुई है।