एन.ई.रेलवे मेंस कांग्रेस  इज्जतनगर मंडल द्वारा मंडल मंत्री विवेक मिश्रा के नेतृत्व मे विभिन्न विभागों  मे कर्मचारियों से  जनसंपर्क और मीटिंग्स का आयोजन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News: 

बरेली:- आज कार्यक्रम में आगामी ट्रेड यूनियन चुनाव मे भारी मतों से एन ई रेलवे मैंस कॉंग्रेस को विजय बनाने की अपील की गई ।भारतीय रेल के भविष्य को  निजी करण के अंधकार से बचाने के लिए  वक्ताओं ने एक सशक्त यूनियन का होना ज़रूरी बताया ।रजनीश तिवारी ने कर्मचारियों को संम्वोधित करते हुए कहा कि  निजीकरण व भृष्टाचार व शोषण के खिलाफ हर हाल में आवाज उठाने की जरूरत है और आज  इसका एक ही विकल्प है जो एन ई रेलवे मैंस कॉंग्रेस हैं आपलोग  इससे जुडकर कर्मचारी विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध कीजिए।                            इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे इज़्ज़तनगर मंडल,कारखाना  मंडल स्टोर शाखा,डीजल शेड शाखा के पदाधिकारियों  तथा   कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से    ज़बर्दस्त जनसंपर्क व  चुनावी प्रचार क्रम में रेलवे हास्पीटल व मंडल रेल प्रवंधक कार्यालय में वाहर से आने वाले लाइन  स्टाफ ,परिचालन व इंजीनियरिंग प्रक्षिक्षण स्कूलों मे आए
गेट मैन,गैंग मैन व अन्य कार्यालयों में  मीटिंग व गहन जनसंपर्क किया गया जिसमें  युवा वर्ग ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और   फिर से युवा शक्ति का एहसास दिलाया             
 मंडल मंत्री  विवेक मिश्रा की अगुवाई में चले इस अभियान मे पूरे जोश से समस्त कर्मचारियों से मुलाकात की गई एवं उनकी समस्याओं को सुना  गया साथ ही साथ आने वाले चुनाव में एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते हुए  माननीय सुभाष दुबे जी  के हाथों को मजबूत करने की अपील की गई।  इस कार्यक्रम में  मंडल मंत्री कारखाना रजनीश तिवारी, अध्यक्ष डीजल शेड बी के कटिहार ,मंत्री डीजल शेड मनोज कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ,कार्यकारी अध्यक्ष कारखाना अनवारुल हसन ,मंत्री युवा प्रकोष्ठ अर्पित कुमार अध्यक्ष कासगंज शाखा रामवीर सिंह आदि  पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहे जिन्होंने प्रचार को पूरे जोश के साथ सफल बनाया।रेल करमचारियो ने 12 घंटे ड्यूटी रोस्टर खत्म करने, ट्रांसफर, प्रमोशन मे भृष्टाचार खत्म करने,रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने, इंजीनियरिंग व परिचालन गेटों पर समान ड्यूटी रोस्टर लागू करने ,सेन्ट्रलाइज रेल आवास दिए जाने व कार्य स्थलों पर रेस्टरूम,स्वच्छ पेयजल, लैट्रिन वातरूम सुविधा उपलब्ध कराने,निर्वाध विधुत आपूर्ति, सभी आवासों के नवीनीकरण ,टिकट चैकिंग स्टाफ के महीनों से लंम्वित  टी ए ,नाइट ड्यूटी, ट्यूशन फीस भत्ता के तुरंत भुगतान की मांग की। वरेली सिटी व अन्य मुख्यालयों के टिकट चैकिंग स्टाफ के लिए लालकुआं, मथुरा, आगरा, कानपुर एवम महू मे रेस्टरूम मे पर्याप्त वैड और फर्नीचर व सुविधाओं में सुधार की मांग की।कई  करमचारियो ने प्रमोशन के वाद महीनों वीतने पर भी फिक्शेशन न होने व नया वेतनमान व एरियर न मिलने ,जयगोपाल सोसायटी लोन के शेयर थ्रेफ्ट की वापसी न करने की शिकायत की।मंडल मंत्री विवेक मिश्रा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इन मुद्दों को प्राथमिकता दी जायेगी व इसके लिए जरूरी हुआ तो आन्दोलन भी छेडा जायेगा।सभी ने एक स्वर से कर्मचारियों के हित में सत्ता में वदलाव की बात करते हुए आगामी मान्यता चुनाव में एन ई रेलवे मैंस कांग्रेस को जिताने का वचन दिया।रजनीश तिवारी ने लोगों से अपील की कि अन्य संगठनों के वहकावे मे न आकर समस्याओं के सार्थक समाधान के लिए मैंस कांग्रेस से जुड़े।अन्य
पदाधिकारियों ने जनसंपर्क के दौरान सभी से शत प्रतिशत रुप से मतदान करने की भी अपील की।इस दौरान काफी कर्मचारियों ने मैस कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की व संगठन को नई वुलंन्दी तक ले जाने की कसम खाई

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.