RGA News, लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखनऊ से होगी ज्वॉय राइड की शुरुआत रमाबाई पर हैलीपोर्ट। अयोध्या और काशी सहित कई एतिहासिक स्थलों के लिए होगी सेवा। मंडलायुक्त की हैलीपोर्ट को लेकर पर्यटन विभाग के साथ बैठक। ...
लखनऊ:- ऐतिहासिक इमामबाड़ा हो फिर खूबसूरत रिवर फ्रंट। अयोध्या से मथुरा-वृंदावन और काशी के मनोरम घाट। यूपी के तमाम धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन में अब ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। पर्यटन विभाग जल्द ही इन महत्वपूर्ण स्थलों के लिए स्थायी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है। सबसे पहले शुरुआत लखनऊ से की जा रही है।
यूपी पर्यटन विभाग इससे पहले भी कुंभ और वृंदावन में इस तरह की सेवा दे चुका है, लेकिन अब इसे स्थायी तौर पर संचालित करने की सहमति बन रही है। लखनऊ में पर्यटकों के लिए इसे ज्यॅाय राइड के तौर पर शुरू किया जा रहा है। मंडलायुक्त अनिल कुमार गर्ग के साथ सोमवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर लखनऊ में सेवा के लिए हैलीपोर्ट बनाने के लिए जमीन की संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक के मुताबिक, रमाबाई रैली स्थल के सामने पक्का हैलीपैड बना है इसके अलावा स्मृति उपवन में भी इसके लिए स्पेस है। दोनों एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण इसके लिए उपयुक्त माने जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यूपी आने वाले पर्यटक कम समय में सभी जगहों पर जाना चाहते हैं। सड़क मार्ग से अधिक समय लगता है और तमाम दूसरी परेशानियां होती हैं। इसलिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि लखनऊ में फिलहाल दस मिनट की ज्वॉय राइड शुरू करने का प्रस्ताव है। इस बारे में एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि हैलीपोर्ट के लिए जल्द ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी।