
RGA News, उत्तर प्रदेश बदायूं
पीएम डीएम पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आरोपित को जेल भेज दिया गया।...
बदायूं-: सिलहरी के गुलड़िया में तैनात लेखपाल द्वारा पीएम मोदी व डीएम दिनेश कुमार सिंह को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ पहले ही मुकदमा लिखा जा चुका था। चालान करके पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, यहां से आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
मूसाझाग क्षेत्र में तैनात लेखपाल शिव सिंह ने किसानों के आय व जाति प्रमाण पत्र आदि में सुविधा शुल्क की मांग की थी। बगैर सुविधा शुल्क के कोई भी रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया। किसानों ने डीएम से शिकायत की बात कही तो उसने डीएम समेत पीएम को अशोभनीय शब्द कहे। खुद को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा का ममेरा भाई भी बताते हुए रौब गांठ रहा था। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो अधिकारियों ने आनन-फानन में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। मुकदमे के साथ ही पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
सदर तहसीलदार रामनयन की ओर से मुकदमा लिखकर आरोपित को जेल भेजा गया है। भविष्य में भी ऐसी हरकत करने वाले के खिलाफ यही कार्रवाई होगी। - ललित भाटी, एसओ मूसाझाग