![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
गेहूं खरीद में अव्वल रहने वाले शाहजहांपुर जिले में सर्वाधिक शिकायतों को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया। उन्होंने गेहूं खरीद में शिकायतों को लेकर रविवार को औचक निरीक्षण का फैसला किया और डीएम एसपी को कुछ ही देर पहले बता कर लखनऊ से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे रोजा मंडी के लिए रवाना हुए। उनके साथ में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी थे। मंडी पहुंचते ही सीएम ने अमृत त्रिपाठी से गेहूं खरीद के बाबत चलते-चलते बातचीत की। गेहूं सेंटरों पर मौजूद किसानों से भी उन्होंने बात की। परेशानियां पूछीं। मुख्यमंत्री आगमन की सूचना पाकर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व जनता मंडी पहुंच गई। मुख्यमंत्री लगातार निरीक्षण करते जा रहे थे और इस दौरान उन्होंने बारीकी से एक-एक चीज पर नजर रखी। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।