![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News, ब्यूरो चीफ उत्तराखंड, नैनीताल
रामपुर के वांछित आरोपित का बुधवार की रात नानकमत्ता के देवकली गांव में एक महिला से विवाद हो गया। उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपित ने हमला कर दिया।...
सितारगंज:-रामपुर के वांछित आरोपित का बुधवार की रात नानकमत्ता के देवकली गांव में एक महिला से विवाद हो गया। उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपित ने हमला कर दिया। इसमें एसओ कमलेश भट्ट व सिपाही मनोज घायल हो गए। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। मौके से हथियार व कारतूस बरामद किए है।
गदरपुर के कलकत्ती फार्म निवासी गुरबाज सिंह उर्फ मांडू पुत्र प्रीतम सिंह बुधवार की रात नानकमत्ता के देवकली गांव में आया था। गुरुबाज रामपुर के थाना मिलक खानम में 307 धारा का वांछित आरोपी है। वहां उसने वन दारोगा पर फायरिंग की थी इसी मामले में वह वहां पर वांछित चल रहा है । देवकली गांव में आने पर उसका एक महिला से विवाद हो गया जिसकी सूचना महिला ने फोन से नानकमत्ता थाने में दी । सीओ कमला बिष्ट ने बताया देवकली गांव में विवाद होने पर महिला के फोन करने के बाद पुलिस टीम एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में देवकली पहुंची। पुलिस को देखते ही गुरबाज ने फायरिंग कर दी। इसमे एक सरकारी रायफल भी डैमेज हो गई। बताया जाता है कि पुलिस ने जबाबी कार्रवाई करते हुए फायर किए। रात के अंधेरे में गोलियों की तड़तड़ाहट सुन ग्रामीण दहशत में आ गए। पुलिस टीम में गुरबाज से छीना झपटी कर एक बंदूक, एक पौनिया, एक जिंदा कारतूस व तीन कारतूस के खोखे बरामद किए है। हमले में एसओ कमलेश भट्ट व सिपाही मनोज घायल हो गए। इनका अस्पताल में इलाज किया गया। पुलिस ने आरोपी गुरबाज को गिरफ्तार कर लिया है।