
RGA न्यूज कानपुर
उन्नावः केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब व कमजोर परिवारों को पांच लाख रुपये तक निशुल्क चिकित्सा का लाभ पहुंचाएगी। जरूरतमंदों तक योजना को पहुंचाने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। 30 अप्रैल को जिला प्रशासन ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित 119 गांवों से योजना की शुरुआत करेगा।
एक साल में पांच लाख तक की स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने वाली यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सूचीबद्ध परिवारों को मिलेगी। इस योजना के दायरे में आने वाले परिवार को देश भर के किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में एक साल के भीतर पांच लाख तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।
सीएमओ डा. एसपी चौधरी ने बताया कि योजना को शुरू करने से पहले आशा कार्यकर्ता व एएनएम की मदद से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के सूचीबद्ध लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है। 30 अप्रैल को विधिवत तरीके से योजना की शुरुआत होगी। ग्राम स्वराज अभियान में चयनित 119 गांवों में बैठकों का आयोजन होगा।
बैठक में ग्राम सेवक, एएनए, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चयनित लोगों के नाम पढ़ेंगे। अगर किसी नाम पर ग्रामीणों को आपत्ति होगी तो एक सप्ताह के अंदर नाम बदला जाएगा। 30 अप्रैल को आयुष्मान योजना की शुरुआत से पहले शनिवार को संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक अलका सिंह ने जिले के सभी बीडीओ, सीडीपीओ व चिकित्सा अधिकारियों की बैठक भी की। बैठक के दौरान उन्होंने योजना का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करने के निर्देश दिए।