
RGANews
लखनऊ -तरबगंज थाना क्षेत्र के रगड़गंज बाजार में शनिवार को कई दुकानों में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। अचानक लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने घंटों कोशिश की तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
शनिवार रात करीब डेढ़ बजे लगी आग से पूरे कस्बे में अफरातफरी मच गई। इस अग्नि कांड से प्रभावित दुकानदारों और परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार रगड़गंज बाजार चौराहे पर रात में राजेश फल वाले की दुकान से आग की लपटें उठने लगी। देखते-देखते आधा दर्जन दुकानें भी इसकी चपेट में आ गई।
चौकी इंचार्ज विजय चतुर्वेदी अपने हमराहियों के साथ गश्त पर थे। पुलिस ने शोर मचाकर लोगों को जगाया और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। बताया जाता है कि इस अग्नि कांड में राजेश फल वाले हलीम रेडीमेड, प्रकाश रेडी मेड, बृजेश पटवा, राहुल गारमेंट सहित कई दुकानें जल कर खाक हो गई।
इस अग्नि कांड में सभी दुकानों का लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।