खाते में वेतन न पहुंचने पर पावर प्लांट के मजदूरों का काम बंद कर किया हंगामा 

Praveen Upadhayay's picture

RGA News, कानपुर

जून का वेतन अभी तक नहीं पहुंचा काम अधिक लेने पर भी नाराज हैं श्रमिक।...

कानपुर:- घाटमपुर के यमुना तटवर्ती क्षेत्र में निर्माणाधीन 1980 मेगावाट क्षमता के पावर प्लांट में ब्वायलर निर्माण में लगी कंपनी एलएंडटी की सहायक कंपनी सीडी नायर के मजदूरों ने खातों में वेतन न पहुंचने पर शुक्रवार सुबह काम ठप कर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में एनयूपीपीएल के आला अफसरों के समझाने पर मजदूर माने।

सीडी नायर कंपनी एलएंडटी के साथ मिलकर पावर प्लांट में ब्वायलर का निर्माण कर रही है। जिसमें बिहार व झारखंड के सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं। निर्धारित समय से अधिक काम लेने व रहन सहन की दशा खराब होने को लेकर मजदूर आए दिन नाराजगी जतातेे रहते हैं। मजदूरों का आरोप है कि आठ घंटे का भुगतान देने के बाद कंपनी के ठेकेदार उनसे 12 घंटे तक काम लेते हैं। इधर जून माह का वेतन काफी मजदूरों के खाते में नही पहुंचा, जिसे लेकर मजदूरों में आक्रोश था।

सीडी नायर व एलएंडटी के कैंप कार्यालय से भी समुचित जवाब न दिए जाने से शुक्रवार सुबह एकत्र हुए मजदूरों ने काम बंद कर कैंप आफिस के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर एनयूपीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष आनंद मातहतों व एलएंडटी के अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और मजदूरों से वार्ता शुरू की। एनयूपीपीएल के उप महाप्रबंधक (कार्मिक) पंकज कुमार ने बताया कि चेक बाउंस होने और कुछ मजदूरों के खाता नंबर गलत होने के चलते जून माह का पारिश्रमिक नहीं पहुंचा। तत्काल भुगतान करने के साथ ही ओवरटाइम न करने वाले मजदूरों पर दबाव न बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों ने काम शुरू कर दिया है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.