
RGANews
कोतवाली क्षेत्र के नारा अढ़नपुर गांव के पूरे बुद्धि मजरे में रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग ने 87 घरों को जलाकर खाक कर दिया। आसपास के फायर ब्रिगेड स्टेशनों की कई दमकल गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के नारा अढ़नपुर के गोमती पर स्थित मजरे पूरे बुद्धि में आग कहर बनकर टूटी। खाना बनाते वक्त चूल्हे की चिंगारी से उठी आग ने देखते ही देखते कई घरों को जलाकर खाक कर डाला। घटना की सूचना पर आसपास के फायर ब्रिगेड स्टेशनों से दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं।
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने घंटों की जद्दोजहद के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर एसडीएम अभय कुमार पांडे, सीओ सूक्ष्म प्रकाश, एडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। हल्का लेखपाल रामपाल के अनुसार इस अग्निकांड में कुल 87 घर पूरी तरह जलकर खाक हुए हैं। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन आग से पीड़ित परिवारों के रहने और भोजन के प्रबंध में जुटा है।